नैनीताल :::- प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में हरबन्स सिंह एसपी सिटी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा शनिवार को क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति भगवत बिष्ट पुत्र चन्दन सिंह बिष्ट निवासी लोवर माल रोड खत्याड़ी जनपद अल्मोड़ा हाल निवासी पूर्वी खेड़ा गौलापार थाना काठगोदाम उम्र-26 वर्ष को अवैध शराब की 03 गत्ते की पेटियां में 88 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का व 46 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडल विहस्की बरामद कर पश्चिमी खेड़ा मधुवन रैस्टोरेन्ट के पास टीन शैड गौलापार काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम –
अपर उ.नि हेमन्त प्रसाद
कानि. उमेश प्रसाद
कानि. चन्दर सामन्त