हल्द्वानी /नैनीताल :::- लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प 2025 के तहत प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी द्वारा जनपद स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।
जिस क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा निवासी मो. जुनेद उर्फ गप्पू को 20 अदद LEEGESIC 2 ML तथा 05 अदद AVIL 10 ML इन्जेक्शन कुल 25 अदद नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि उक्त पूर्व में स्मैक की तस्करी, चोरी, नकबजनी, लूट, आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका हैं।


पुलिस टीम में
1-थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2-उ.नि संजीत कुमार राठौड़
3- कानि. 427 ना.पु परवेज अली,
4- कानि.531 नापु. सुरेन्द्र सिह,
5- कानि. 834 ना.पु राजा गौतम

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *