नैनीताल:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा द्वारा जनपद में अपराध/ सड़क दुर्घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/,चौकी क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र व क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह के पर्यवेक्षण में सघन चैकिंग अभियान में थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान देर रात्रि को एक RTR बाइक संख्या यूके04जे9743 के चालक राज सिंह रावत उम्र (22) वर्ष पुत्र दान सिंह निवासी गेठिया सेनिटोरियम थाना तल्लीताल व एक स्कूटी एन टॉक संख्या यूके04टीबी 7669 के चालक पंकज पटलिया उम्र 20 वर्ष पुत्र किशन सिंह रावत निवासी गेठिया सेनिटोरियम थाना तल्लीताल वाहन को नशे शराब में मदहोश होकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाये जाने पर चैकिंग टीम द्वारा डॉट तल्लीताल में रोककर चैक कर मेडिकल परीक्षण कराकर अन्तर्गत एमवीएक्ट में दोनों बाइक व स्कूटी चालको को गिरफ्तार किया गया तथा दोनों वाहनों को सीज किया गया।
इस दौरान उप निरिक्षक़ सतीश उपाध्याय, का. अमित कुमार
,कानि.हरीश नाथ रहें।
