नैनीताल :::- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जनपद की एसओजी एवं मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने 02 गुलदार की खाल के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वन्य जीव जंतुओं की तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति जो कि साई हॉस्पिटल से मुखानी में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती था चैक किये जाने पर कब्जे से 02 अदद गुलदार की खाल बरामद कर मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में धारा 2/9/39/49बी/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
इस दौरान अभियुक्त अधिक धन कमाने की लालसा में गुलदार को मारकर, चोरी छिपे सुखाकर हल्द्वानी ले आया था तथा अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में था पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन के लिए पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम से पुरुस्कृत किया गया है।
अभियुक्त- नवीन चन्द्र पुत्र नन्दाबल्लभ निवासी- कपकोट, बागेश्वर
बरामदगी- 02 अदद गुलदार की खाल
पुलिस टीम
1- एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी
2- उ.नि सुनील गोस्वामी चौकी प्रभारी लामाचौड़।
3- हे. का. त्रिलोक रौतेला SOG
4- हे.कां. कुंदन कठायत SOG
5- हे.का. अमीर अहमद मुखानी
6- का. दिनेश नगरकोटी SOG
7- का.अशोक रावत SOG
8- का. अनिल गिरी SOG
9- का. आलोक कुमार मुखानी
10- कैलाश चन्द्र तिवारी उपवन क्षेत्राधिकारी
11- वन दरोगा हरीश चन्द्र सिंह नयाल
12- चालक राहुल कनवाल वन सुरक्षा दल हल्द्वानी
Bageshwar
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india