नैनीताल :::- डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग    में विश्व पर्यावरण दिवस पर थीम “भूमि संरक्षण, रेगिस्तानीकरण और सूखापन सहनशीलता” थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया। पृथ्वी एवं पर्यावरण के स्वास्थ्य की रक्षा इस समय प्रासंगिक है और हमें हमारी पृथ्वी को स्वच्छ रखने के महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है।  , पर्यावरण की संरक्षण में जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने सभी छात्रों के बीच जागरूकता लाने के लिए एक नवाचारी अवधारणा को अपनाया साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में परिसर में स्व. प्रो.वाई पीएस पांगते गार्डन  में पारिजात और ओक के पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में सतत विकास के क्रम में पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया । कार्यकम में विभागाध्यक्ष डॉ. एसएस बर्गली, प्रो.ललित मोहन तिवारी,  प्रो.आशीष तिवारी डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन चन्द्र पाण्डे, डॉ प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की, दिशा ,गीतांजलि,लता ,प्रांजलि , गोपाल बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed