नैनीताल:::-  आशा फाउंडेशन कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर आगामी 5 अक्टूबर को नगर में पिंक रैली का आयोजन करने जा रहा है। इस रैली में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक, स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले छह वर्षों से लगातार नगर में पिंक रैली का आयोजन कर रही है। विश्व के कई देशों के साथ भारत के महानगरों में भी कैंसर जागरूकता के लिए पिंक रैली का आयोजन होता है और नैनीताल में यह पहल निरंतर जारी है। इस वर्ष रैली का शुभारंभ सुबह 7.30 बजे डीएसए मैदान से होगा। शुभारंभ अवसर पर सेंट मैरी कॉलेज की छात्राएं कैंसर की गंभीरता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगी।  प्रातः 8 बजे रैली डीएसए मैदान से प्रारंभ होकर मॉल रोड होते हुए इंडिया होटल से मल्लीताल डीएसए मैदान तक निकाली जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित समारोह में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉ. आनंद मिश्रा, चंदन हॉस्पिटल हल्द्वानी के डॉ. शशांक बंसल, यमुना विकास प्राधिकरण की एजीएम डॉ. स्मिता सिंह, सीएमओ डॉ. एच सी पंत समेत अनेक विशेषज्ञ व गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे और कैंसर से बचाव एवं समय पर उपचार के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।

आशा शर्मा ने कहा कि कोई भी अभियान युवाओं की भागीदारी के बिना अधूरा है, और आज कैंसर युवाओं में भी तेजी से फैल रहा है। इसी कारण स्कूली और कॉलेज छात्र-छात्राएं इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे। विद्यार्थी पिंक टी-शर्ट और कैप पहनकर जागरूकता का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि गुलाबी रंग का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि यह ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रिबन का प्रतीक है।

कार्यक्रम में कई ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रहे हैं और जिन्होंने इस रोग से जंग लड़ी है। आशा शर्मा स्वयं भी इस रोग से जूझ चुकी हैं और यहीं से उन्हें समाज को कैंसर के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा मिली। वर्तमान में वह ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के लिए विशेष अभियान चला रही हैं, जिसके तहत वह निशुल्क री-यूजेबल सैनिटरी पैड वितरित कर रही हैं और स्कूलों में ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *