नैनीताल :::- रसायन विज्ञान विभाग में फाइटोकेमिस्ट्री एवं मृदा विश्लेषण प्रयोगशाला (Phytochemistry and Soil Analysis Lab) का उद्घाटन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्रयोगशाला फाइटोकेमिस्ट्री एवं मृदा विश्लेषण के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार को नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उन्नत अनुसंधान सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जिससे अकादमिक गुणवत्ता एवं शोध स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
कार्यक्रम के अंत में विभाग के सदस्यों ने इस प्रयोगशाला की स्थापना को अकादमिक उत्कृष्टता एवं शोध विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. चित्रा पांडे (विज्ञान संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष), प्रो. नंदा गोपाल साहू, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. शहज़राज अली, डॉ. सुहैल जावेद, डॉ. महेश चंद्र आर्य, डॉ. पेनी जोशी, डॉ. मनोज धोनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरिश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. अंचल अनेजा, डॉ. भावना पंत समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

