नैनीताल::- मशहूर फोटोग्राफर अमित साह की पहली बरसी पर उनकी ओर से खीचे गए फोटो की फोटो प्रदर्शनी बुधवार से नगर के फ्रीमेंसंस हाल में शुरु हो गयी है।
बता दें कि फोटो प्रदर्शनी का आयोजन फोटोग्राफर्स आफ उत्तराखंड (पीओयू) की ओर से किया गया है। प्रदर्शनी का मकसद फोटोग्राफी में स्वर्गीय अमित साह के योगदान को दर्शाते हुए उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाए रखना है ताकि आने वाली पीढी उनसे प्रेरणा ले सके। खास बात यह है कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के लिए आयोजकों की ओर से सरकार तथा संस्था या किसी भी व्यक्ति से कोई मदद नहीं ली गयी है। यह आयोजकों का पूरी तरह से व्यक्तिगत प्रयास है और इस तरह से अमित साह को श्रद्धांजलि देना उनका विशेष मकसद है।
फोटो प्रदर्शनी के दौरान नगर के वरिष्ठ फोटोग्राफर व अमित साह के साथी रहे प्रदीप पांडे ने प्रदर्शनी में लगी अमित के हर फोटो के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर हिमांशु जोशी, कल्याण सिंह सजवाण, अहद तनवीर, अदिति खुराना, मोहन सिंह बिष्ट, अनमोल, प्रमोद,नवीन बेगाना, संजय, मो.जावेद,पवन कुमार, प्रमोद प्रसाद, डा.अशोक कुमार तथा पंकज रावत समेत कई फोटोगाफर समेत अन्य लोग प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए पहुंचे थे।
