नैनीताल::-  बीडी पांडे अस्पताल में  विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को मरीजों और तीमारदारों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि इस वर्ष मधुमेह दिवस की थीम बाधाओं को तोड़ना, अंतरालों को पाटना है। यह थीम लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर मधुमेह के प्रभाव पर प्रकाश डालती है। यह प्रभावी मधुमेह प्रबंधन के महत्व पर भी जोर देता है और यह बताता है कि यह लोगों के जीवन की गुणवत्ता को कैसे बेहतर बना सकता है। उन्होंने डायबिटीज के कारण उसके प्रकार और उससे बचने के उपाय के बारे में लोगों को बताया।


इस दौरान पीएमएस डॉ तरुण कुमार टम्टा,डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ.नरेंद्र रावत, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. आरुषि, डॉ. गरिमा कांडपाल, मेट्रन शशिकला पांडे, शांति सिंह, शांति, पुष्पा वर्मा, स्नेहा, सरस्वती पाठक, जीतेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed