नैनीताल:::- राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेही कन्याल ने मरीजों व तीमारदारों को नेत्रदान के महत्व की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को नेत्रदान हेतु प्रेरित करना है। कोई भी व्यक्ति, जिसकी आंख की झिल्ली स्वस्थ है, अपने जीवनकाल में शपथ पत्र भरकर नेत्रदान कर सकता है। यदि शपथ पत्र भरा न भी हो तो मृत्यु के छह घंटे के भीतर परिजन भी नेत्रदान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का नेत्रदान दो लोगों की जिंदगी में रोशनी भर सकता है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरूण कुमार टम्टा ने भी सभी से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की और लोगों से अन्य व्यक्तियों को भी इस अभियान से जोड़ने का आग्रह किया।
इस दौरान डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. रुचि गुप्ता, आरके रस्तोगी, दीपक, संजीव कुमार, जीतेश कुमार, मेट्रन रेशमा चौहान, शारदा गिनवाल, सुषमा बेलवाल, विमला चिलवाल, तृप्ति, स्नेहा सहित एनटीसी के विद्यार्थी, मरीज और तीमारदार उपस्थित रहे।




