नैनीताल :::- भूमियाधार खूपी में ब्लाक प्रमुख डा  हरीश सिंह बिष्ट ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ कुरिया नाला एससीपी ग्राम खूपी का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रमुख ने कहा इस क्षेत्र का हिस्सा कई समय से बैठ रहा है। शासन प्रशासन द्वारा कई बार यहां का निरीक्षण भी किया गया लेकिन ट्रीटमेंट नही हुआ। इस क्षेत्र में कुरियानाला का ट्रीटमेंट हो या इस तोक के विस्थापन की सरकार व शासन प्रशासन को उचित कार्यवाही करनी चाहिए कहा कि लगभग 13 साल से खुपी गांव में आपदा की मार झेल रहा है यहां के लोगों की रात की नींद गायब है ग्रामीण जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं ये सोचकर कि कभी तो शासन प्रशासन उनकी खोज खबर लेगा बरसात में यहां के घरों में आपदा का कहर जम कर बरसता है रात में लोगो की नीद उड़ी हुई है और हर आपदा में प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जाता है परंतु कार्य आखिर में शून्य नजर आता है। 
प्रमुख मनरेगा से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया व प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।  विद्युत विभाग के अधिकारियों से गांव में बिजली से संबंधित कार्यों को ठीक करने के लिए निर्देश दिए।
प्रमुख ने मुख्यमंत्री व सिंचाईमंत्री से कुरियानाला के ट्रीटमेंट कर आपदा से बचाव के लिए कुरियानाला पर बृहद स्तर पर कार्य करने को पत्र भी लिखा है ताकि गांव को सुरक्षित किया जा सके। स्थानीय लोग लंबे समय से कुरिया नाला ट्रीटमेंट या विस्थापन की मांग कर रहे हैं।

इस दौरान प्रधान अमित कुमार, शेखर भट्ट,पूर्व प्रधान मीनाक्षी टम्टा , पूर्व प्रधान माया आर्या ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप त्यागी ,रवि कुमार ,प्रदीप कुमार , प्रमोद कुमार ,प्यारेलाल पवन ,कुंदन,महेश चंद्र, सुरेश चंद्र, बच्ची लाल , सरली देवी , जानकी देवी ,ममता , राजेश कुमार , कैलाश ,लीलाधर , माया देवी , गोविंद लाल , दयानंद, सुधीर , मीना, निहारिका , हेमा देवी , कुंती देवी , कुन्दन जीना ,धीरेंद्र जीना, कमल,बीडीओ जगदीश पंत, सीडीपीओ डॉ.रेनू मर्तोलिया,विद्युत प्रियंक पांडे,एडीओपी कैलाश गोस्वामी, कृषि नेहा जोशी दिव्या भट्ट, शिक्षा विभाग आदि ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed