नैनीताल :::- 02 से 03 दिन की छुट्टी होने के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। दुर्गा महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग दूर दराज से आते है। इस दौरान दूर दराज से नैनीताल घूमने आए लोगों को अपने शहर जाना मुश्किल हो गया। रविवार को तल्लीताल रोडवेज बस अड्डे पर बसों की कमी की वजह से लोग बस की खिड़कीयों घुस जाते हैं। नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को अक्सर इन्हीं परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब बस आती है तो फिर उसमें घुसने की जद्दोजहद किसी दीवार से सिर टकराने जैसा ही होती है। रोजाना बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक काठगोदाम स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिये बस का ही विकल्प चुनते हैं। जिससे लोगों को बस में बैठने के लिए खिड़कीयों से चढ़ना पड़ता है।वही बस स्टैंड में बस में जगह ना मिलने के कारण दिल्ली के पर्यटकों और बस चालक के बीच नोकझोंक हो गया जिसके बाद आपसी समझौते से मामले को शांत करवाया गया। और दिल्ली के पर्यटकों को दिल्ली की बस में सीट देकर बैठाया गया