नैनीताल :::- नगर में इन दिनों तेंदुए की लगातार आवाजाही से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वही तल्लीताल के भाबर हॉल कंपाउंड क्षेत्र में देर रात्रि तेंदुए कि दहाड़ से जहाँ लोग सोते हुए जाग गए वही तेंदुआ वहा घूम रहें आवारा कुत्तों का अपना निवाला बनाकर उठाकर ले गया। ज़ब सुबह स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया तो वहा पर खून के निशान थे जिससे वहा रहने वालो में भय का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि बीते दिनों से तल्लीताल जीआईसी से हरिनगर तक रात में लगातार तेंदुए की आवाजाही हो रही है।कई दिनों पहले तल्लीताल बूचडखाना क्षेत्र में तेंदुए को देखा गया है। क्षेत्र में लगातार तेंदुए की आवाजाही के चलते लोगों में भय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चे रहते हैं जिनको जान का खतरा बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है।

प्रशासन को इसको देखना चाहिए क्योंकि बच्चे और जानवर अक्सर इसका शिकार होते है