नैनीताल:::- शेरवानी कंपाउंड मल्लिका निवासी पवन जाटव ने उत्तराखण्ड शासन देहरादून के मुख्य सचिव को नेपाली मूल के व्यक्तियों की ओर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व लोगो की निजी जमीन पर कब्जा और गैर कानूनी तरीके से भारत में दस्तावेज तैयार करने के संबंध में अब तक कार्यवाही न होने पर पुनः प्रार्थना पत्र भेजा।
उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से उत्तरखण्ड में कई शहर और नैनीताल शहर व आस पास के गाँवों में नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा सरकारी व लोगो की निजी जमीन पर कब्जा कर अपना आवास बनाने और गलत तरह से बिना भारत की नागरिकता लिये भारत के दस्तावेज बनाने हेतु कुछ नेपाल वासियों की सूचना दी गई थी। जिसमें वर्तमान तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इन लोगों ने भारत के दस्तावेज बिना भारत की नागरिकता लिये बनाए है। जिसमें कुछ नाम रूकूट कंपाउंड मल्लीताल के है। मानसिंह पुत्र धन सिंह, गोविन्द सिंह बिष्ट पुत्र दीपेन्दिया सिंह है। साथ ही सेवा योजन कार्यालय कम्पाउड के सतन थापा पुत्र भगत सिंह थापा, सुनीता थापा पत्नी रतन थापा हैं जिनके दस्तावेज भारत के बने है और वर्तमान में यह भारत में वोटर है। जिससे मतदाता पहचान पर्ची में इनका नाम अंकित है। जो प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है।
उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड एवं नैनीताल जिला व नैनीताल शहर एवं नैनीताल से जुडे आस पास के गाँव में सत्यापन कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।