नैनीताल:::- राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे में शुक्रवार को विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर मरीजों व उनके परिजनों को जागरूक किया गया। इस वर्ष विश्व डेंगू दिवस की थीम है शीघ्र कार्रवाई करें, डेंगू को रोकें स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन।
इस दौरान पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास गंदा पानी इक्ट्ठा नही होने दे। डेंगू मच्छरों से होने वाला संक्रामक है। यह संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से डेंगू बुखार पैदा करने वाला वायरस फैल सकता है। जिस दौरान तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, मतली, दाने इत्यादि डेंगू के सामान्य लक्षण होते है।
वहीं वरिष्ठ फिजिसियन डॉ एमएस दुग्ताल ने बताया कि बुखार और शरीर पर चक्कते दिखें तो तत्काल डॉक्टर को दिखाए।बताया की डेंगू से पीड़ित अधिकांश लोग एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। गंभीर मामलों में डेंगू जानलेवा भी हो सकता है। घर और आस-पास के इलाकों को साफ रखना चाहिए, पानी के सभी भंडारण कंटेनरों को उचित ढक्कन से ढका रखना चाहिए। हाथ और पैर को ढक सकें ऐसे कपडे पहनना चाहिए। कहा की सरकारी अस्पताल में डेंगू की सभी जांचे नि: शुल्क की जाती है।
इस दौरान डॉ.द्रौपती गर्वयाल,डॉ.अभिषेक गुप्ता,डॉ. अनिरूद्ध गंगोला, डॉ. आरूषी गुप्ता, डॉ. ममता पांगती,मैट्रन सारदा गिनवाल, पुष्पा वर्मा, जितेश कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
