नैनीताल :::- विश्व तम्बाकू दिवस पर बीडी पांडे अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों को जागरूक किया गया व मरीजों को फल वितरित किए गए . इस दौरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया की इस वर्ष की थीम बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है बताया की डब्ल्यूएचओ के अनुसार तम्बाकू का उपयोग भारत में मृत्यु और बीमारी का एक प्रमुख कारण है, जो सालाना अनुमानित 1.35 मिलियन मौतों के लिए जिम्मेदार है। कहा की खैनी, तम्बाकू या गुटखा खाने से सेहत को कितना नुकसान पहुंचता है। ये सब जानने के बावजूद भी लोग तम्बाकू का इस्तेमाल करते हैं और विभिन्न बीमारियों को न्योता देते हैं। बताया की मुंह का कैंसर तम्बाकू से फैलता है। तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया कि तंबाकू जानलेवा है। जितनी भी गंभीर बीमारियां जैसे फेफड़ों का कैंसर, शवसन रोग, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है।
इस दौरान पीएमएस डॉ.तरुण कुमार टम्टा, डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ. दीपिका लोहनी, डॉ. यति,डॉ. संजीव खर्कवाल,मेट्रन शशिकला पांडे समेत अन्य लोग रहें।