नैनीताल:::- जिला अस्पताल बीडी पांडे में विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर मरीजों को जागरूक किया। अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि लीवर से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों को जागरूक करते हुए इसके कारण लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बताया और सावधानी बरतते हुए सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी।
इस अवसर पर अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने कहा कि हेपेटाइटिस एक गंभीर यकृत रोग है, जो समय पर इलाज नहीं मिलने पर जानलेवा भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी और सी वायरस से फैलता है, जो संक्रमित रक्त, सुइयों या असुरक्षित यौन संबंधों के माध्यम से व्यक्ति से व्यक्ति में पहुंचता है।
चिकित्सकों ने मरीजों को बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण, साफ-सफाई, सुरक्षित रक्त चढ़ाने और नियमित जांच कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मरीजों और अस्पताल कर्मियों ने भाग लिया।
इस दौरान डॉ.ममता पांगती, डॉ.अभिषेक गुप्ता,आई के जोशी, मेट्रन रेशमा चौहान, सुषमा बेलवाल, पुष्पा वर्मा, भारती रस्तोगी, जीतेश कुमार,सहित मरीज और तीमारदार मौजूद रहे।
