नैनीताल:::- जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में सोमवार को मरीजों और तीमारदारों को विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जागरूक किया गया। विश्व श्रवण दिवस प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘मानसिकता बदलना, कानों की और सुनने की शक्ति की देखभाल को सभी के लिए वास्तविक बनाने के लिए खुद को सशक्त करना‘ है।
इस दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डॉ़.मोनिका काण्डपाल ने बताया कि यह दिवस लोगों को उनके कानों और सुनने की क्षमता के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। कहा कि अगर कानों में किसी भी तरह की समस्या हो तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराना चाहिए। अपने मन से कान में मैल साफ करने के लिए नुकीली चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कानों के पर्दे डैमेज होने का खतरा बना रहता है। इयरफोन का अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए और तेज आवाज में गाने सुनने से परहेज करना चाहिए इससे सुनने की क्षमता कम होने का खतरा बना रहता है। कभी भी कम सुनाई दे तो हियरिंग चेकप अवश्य कराएं। बताया कि कई बार छोटे बच्चे अगर नहीं बोलते हैं और किसी भी तेज आवाज पर कोई रिएक्ट नहीं करते हैं तो उसके पीछे नहीं सुनना भी एक वजह हो सकती है अगर बच्चा सुनेगा ही नहीं तो उसे कुछ समझ नहीं आता है और वह किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने में असमर्थ रहता है। एसी स्थिती में उसे चिकित्सक को दिखाकर उचित उपचार कराना चाहिए।
वहीं वरिष्ठ फिजीशियन डॅा़ . एमएस दुग्ताल ने बताया कि आजकल देखते हैं कि अधिकतर लोग हर समय कानों में इयरफोन लगाए रहते हैं जो कि सुनने की क्षमता को भी प्रभावित करता है। हमें कम से कम इयरफोन का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि अधिक समय के लिए यह नुकसानदेय हो सकता है।
पीएमएस डॉ़.तरूण कुमार टम्टा ने कहा कि शरीर के अन्य अंगों की तरह ही हमें अपने कानों की भी देखभाल करनी चाहिए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जो लोग कान साफ करने के लिए घूमते रहते हैं उनसे कान साफ नहीं कराना चाहिए क्योंकि वे प्रोफेश्नल नहीं होते हैं और उससे कान को नुकसान भी पहुंच सकता है। अगर कानों में किसी भी तरह की समस्या होती है तो अस्पताल आकर चिकित्सक से परामर्श लें और उपचार कराएं।
इस दौरान डॉ. द्रोपदी गर्वयाल , डॉ. दीपिका लोहनी, डॉ. गरिमा कांडपाल, डॉ.आरुषि गुप्ता,डॉ. अभिषेक गुप्ता,मेट्रिन शशिकला पांडे, देवकी आर्य, किरन, ममता, सविता, शिखा,भावना, जितेश कुमार, संजीव, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
