नैनीताल :::- श्रीराम संस्कृत विद्यालय तल्लीताल में पतंजलि महिला योग समिति की महामंत्री संजू रजवार, शिक्षिका विमल चौहान के द्वारा छात्रावास में विद्यार्थियों को योग के प्रति जागरूक किया।यह कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक मोहन चंद्र भट्ट के द्वारा सहयोग किया गया। विद्यालय एक संस्कृत विद्यालय है जहां पर विद्यार्थियों की संख्या 15 है और यहां पर नि:शुल्क रूप से विद्यार्थियों को संस्कृत विद्या का ज्ञान दिया जाता है। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की कोई भी इस विद्यालय में सहायता स्वरूप अपनी तरफ से कुछ सहयोग करना चाहते हैं तो वह विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इस विद्यालय में बालक व बालिका संस्कृत में अपने भविष्य को आगे बढ़ना चाहते हैं तो वह अपना प्रवेश करा सकते है।