नैनीताल :::-  नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा मानसखंड विषय पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी एवं ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन  बुधवार को नैनीताल क्लब  में किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मानसखंड मन्दिर माला योजना को मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल बताया इसके साथ ही एपण कला के संरक्षण को सरकार की प्रतिबद्धता बताया।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं युवा ऐपण कलाकारों द्वारा अपनी कृतियों के बारे में जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि  द्वारा  प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मानसखंड चित्रकला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान शिवानी, द्वितीय स्थान खुशी उप्रेती, तृतीय स्थान सुनंदा रॉय  ने प्राप्त किया। इसके साथ ही जहान्वी भगत, साहिबा, निकिता पवार, कमला चिलवाल, यशिका जोशी एवं कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
निर्णायक पारुमीता साह ने प्रतिभागियों को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया एवं मंजू रौतेला ने ऐपण के मूल सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी। आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया की सीएम पुष्कर सिंह धामी के मानसखण्ड योजना की थीम को केन्द्र में रखकर आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed