नैनीताल:::- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम तहत प्राणी उद्यान नैनीताल के निदेशक/ प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल चंद्र शेखर जोशी के विशेष दिशा- निर्देशन में शुक्रवार को प्राणी उद्यान में स्कूली बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर विशेष अतिथि दक्षिणी कुमाऊं वृत्त के वन संरक्षक बीजू लाल टीआर की ओर से स्कूली बच्चों को वन्य प्राणि सप्ताह के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इस सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया गया।
बता दें कि चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 70 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चित्रकला का विषय शिक्षा और जागरूकता: स्वच्छता की संस्कृति का निर्माण था। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सुश्री साक्षी रावत उप निदेशक प्राणी उद्यान नैनीताल द्वारा प्राणी उद्यान के ग्रीन जू एम्बेसडरों को उनके दायित्वों के बारें में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रमोद चन्द्र तिवारी वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान,पुष्कर सिंह मेहरा वन दरोगा, महेश सिंह बोरा वन दरोगा, विक्रम सिंह मेहरा फ ार्मासिस्ट, आनन्द सिंह सिस्टम एनालिस्ट, प्रकाश चन्द्र जोशी इलैक्ट्रशियन, दिनेश कुमार समेत प्राणी उद्यान के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज काण्डपाल बायोलॉजिस्ट ने किया।
प्राणी उद्यान नैनीताल प्रबंधन द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर (बुधवार से मंगलवार) तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता जबकि 4 अक्टूबर को क्लेय मॉडलिंग एवं वाद्य यंत्र; 5 अक्टूबर को नृत्य प्रतियोगिता जबकि 6 अक्टूबर को नाटक मंचन प्रतियोगिता एवं मैराथन दौड जबकि 8 अक्टूबर को रैली का आयोजन किया जा रहा है। वन्य प्राणी सप्ताह की इस वर्ष की थीम वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व के माध्यम से है।
