हल्द्वानी :::- वादिनी सुशीला रावत पत्नी सुरेन्द्रपाल सिहं रावत निवासी सी41 जज फार्म थाना मुखानी द्वारा तहरीर दी गयी कि उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा 380/457 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए जनपद स्तर पर टीमें घटित की गयी व घटना का तत्काल अनावरण करने के लिए अधीनस्थों अधिकारियों एवं गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा 5 सितम्बर को वादिनी सुशीला रावत मुखानी के घर में चोरी करने वालेअभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
गठित पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ, चैकिंग,सुरागरसी पतारसी एवं घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया जिसके फलस्वरूप अभियोग पंजीकृत होने के मंगलवार को समय 10.40 बजे उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र मुन्ना लाल कश्यप निवासी पंचशील कॉलोनी- पीलीकोठी थाना मुखानी उम्र- 32 वर्ष को क्रियाशाला रोड़ से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चुराया गया माल बरामद कर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

बरामद माल:-

1. एक अँगूठी पुखराज नग सहित पीलीधातु,
2. एक अँगूठी नग वाली पीलीधातु,
3. कान के टाप्स पीलीधातु 01 जोड़ी,
4. मँगलसूत्र में पीलीधातु पैण्डुलम काले दाने की माला सहित,
5. एक नथ पीलीधातु ,
6.01 जोड़ी कड़े पीलीधातु,

7. एक माला पैण्डुलम सहित सफेद धातु ,
8. नकद धनराशि 1000/- रुपये

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्सह वर्धन के लिए 5,000/-रू.का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed