नैनीताल:::-  पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड की ओर से पहाड़ी हिन्दू सशक्ति अभियान के तहत चल रही पहाड़ बचाओ यात्रा बुधवार को मल्लीताल पंत पार्क में पहुंची। जहाँ लोगों को सम्बोधित करने के बाद नारेबाजी कर वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, ऋतु खंडुरी,महेंद्र भट्ट का पुतला फूंका गया। 
इस दौरान पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत
हरीश रावत ने कहा कि 25 वर्षों में रणनीतिक पार्टियों ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया मूलभूत समस्याओं में काम करने के बजाय प्रदेश में ऊलजुलूल कानून थोपे जा रहे है उन्होंने कहा पहाड़ विरोधी लोग सजग रहें। अब पहाड़ का व्यक्ति बाहरियों का अतिक्रमण बिल्कुल सहन नहीं करेगा। प्रदेश में जो बाहरी लोगों की दादागिरी गुंडागर्दी कर रहे है उनको जवाब दिया जाएगा।  राजनीति,सामाजिक,आर्थिक क्षेत्रों में बाहरियों के कब्जे छुड़ाने का समय है राज्य एक बड़ा आंदोलन और माँग रहा है राज्यवासी तैयार रहे । उन्होंने कहा पहाड़ी आर्मी सशक्त भू कानून, मूल निवास, गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने, पहाड़ की भाषा और त्योहारों को सरकारी मान्यता देने की मांग की। कहा कि नदियों जंगल और पर्यावरण का अवैध दोहन रोकने, नशे से पहाड़ को बचाने, यूसीसी, लिव इन रिलेशन को कानूनी मान्यता देकर पहाड़ी हिंदू संस्कृति को तहस नहस करने का कानून है जिसका पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्र के लोगों को प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ देकर पहाड़ी हिंदूओं की नौकरी, भूमि संसाधन आदि छीने जा रहे हैं।  हरीश रावत ने कहा सदन में वित्तमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा जिस अभद्र भाषा में पहाड़ी समाज को गाली दी वह पहाड़ियों के लिए असहनीय है जिसके लिए माफी नाकाफी है। 


वहीं जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने बताया कि 26 फरवरी से  चंपावत से इस  पहाड़ बचाओ की शुरुआत हुई जो  पिथौरागढ़ ,बागेश्वर अल्मोड़ा , रानीखेत,द्वाराहाट , चौखुटिया मासी होते हुए आज नैनीताल पहुंची  जिसके बाद 9 मार्च को हल्द्वानी में पहाड़ी स्वाभिमान रैली आयोजित कि गई है।


इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत,  सहयोजक विनोद शाही गौरव गोस्वामी, कमलेश जेठी, एडवोकेट नवीन चंद्र, राजेंद्र भंडारी, कपिल साह, दीपक गंगोला, मोहित राणा,अरुण साह, विनोद नेगी भगवंत राणा,आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *