नैनीताल::- मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमांउ मण्डल नैनीताल द्वारा पिछले दो वर्षों से प्रभावित व्यायाम शिक्षकों काउंसलिंग के लिए कार्यलय बुलाया गया जबकि महिला शाखा में केवल एक पद रिक्त था।
इस दौरान बागेश्वर की माहिला शिक्षिका सुधा शर्मा का कहना था कि पिछले दो सालों से व्यायाम शिक्षक प्रभावित हुए हैं जिनकी 40 से 45 तक को चुकी है जिन्हें आज नैनीताल बुलाया गया है। एक सीट के लिये औरो को बुलाने का क्या औचित्य रहा। कहा कि सरकार द्वारा अतिथि शिक्षक व्यायाम के शिक्षको को बार-बार समायोजन का आश्वासन दिया जाता रहा है जबकि अभी तक अतिथि शिक्षक व्यायाम का कही भी समायोजन नहीं हो पाया है। कहा कि सरकार द्वारा व्यायाम शिक्षकों को रमसा के विद्यालयों में समायोजित करने का आश्वासन दिया गया जो कि अभी तक नहीं हो पाया। कहा कि विगत दो सालों से अतिथि शिक्षक व्यायाम मानसिक एवं आर्थिक रूप से सरकार द्वारा स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। विगत एक वर्षों से विभाग में कार्य करने के बावजूद हमारा कोई भविष्य सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा। इस दौरान बागेश्वर की शिक्षिका सुधा शर्मा,सुनील मिश्रा, सुरेंद्र सिंह नायक,ओखलकांडा देवेंद्र सिंह खोलिया, उधम सिंह नगर अशोक कुमार चंपावत, सुरेंद्र लाल चंपावत.भोपाल नेगी अशोक भोज तथा विनोद कर्नाटक प्रियंका खर्कवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Almora
Bageshwar
Champawat
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन