नैनीताल :::- प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कियें जाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश्ति किया गया है।
इसी क्रम में हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकार रामनगर के पर्यवेक्षण में नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था / यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चैकिग/गस्त के दौरान लाल मिट्टी नैनीताल रोड से 01 व्यक्ति सूरज अधिकारी पुत्र जसौद सिंह अधिकारी निवासी कालाढूंगी उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान आरोपी के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
पुलिस टीम
1. उ.नि.गगनदीप सिंह
2. कानि. रविंद्र सिंह