नैनीताल :::- शहीद मेजर राजेश अधिकारी केंद्रीय पुस्तकालय कुमाऊं विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.डीएस रावत के मार्गदर्शन में एलसीवियर पब्लिशर के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ,प्रो. चित्रा पांडे ,प्रो. जीत राम ,प्रो. हरीश बिष्ट ,ऐश्वर्या नयाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ मंद्रवाल ने कहा कि शोधार्थी लगन से शोध करे तथा उसे बेहतर जर्नल में प्रकाशित करे जिससे उनका काम विश्व पटल पर पहचान बना सके ।एलसीवियर टीम की ओर से ऐश्वर्या नयाल ने प्रमुख वक्ता के रूप में रिसर्च वर्कफ्लो पब्लिशिंग स्ट्रैटेजिस्ट ऐंड जनरल ए आइ इन स्कॉलरिली पब्लिकेशन विषय में शोध छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शोध लेखन एवं शोध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग की जानकारी दी। प्रो.चित्रा पांडे द्वारा छात्रों का सिद्धानलेखन में उत्साह वर्धन किया गया। डॉ. उमंग ने कार्यशाला की थीम प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो.ललित तिवारी ने कहा कि बेहतर शोध बेहतर जर्नल कर प्रकाशित हो जिससे शोधार्थी शोध का फायदा पूरे विश्व को दे सकेंगे । इस दौरान प्रो. जीतराम,प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. गीता तिवारी, प्रो.नीलू, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. अनिता कुमारी,डॉ. मोहित रौतेला ,डॉ. हर्ष चौहान , डॉ.नवीन पांडे समेत अन्य लोग रहें।

