नैनीताल:::- विश्व रंगमंच दिवस के  अवसर पर नैनीताल आर्ट्स के तत्वाधान में नैनीताल के रंगकर्मियों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम श्री राम सेवक सभा प्रांगण में आयोजित किया गया।  विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर नैनीताल आर्ट्स संस्था के साथ मिलकर समस्त रंगकर्मियों ,संस्कृति कार्मियों  ने एक शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति श्री राम सेवक सभा प्रांगण में की  सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  समाज सेवी कविता गंगोला के साथ जहूर आलम, मिथिलेश पाण्डे, रितेश सागर, इदरीस मालिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस  मौके पर मुख्य अतिथि समाज सेवी कविता गंगोला को रंगकर्मियों द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया।इसके पश्चात किशन लाल के निर्देशन में नई दिशा संस्था ने “रंगीली भाना” सामूहिक नृत्य पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
तत्पश्चात वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पाण्डे ने गिरीश कर्नाड लिखित नाटक तुगलक , हमारी अज़ीज़ रियाया व उमंगों भरी उम्र की बेहतरीन प्रतुति की, पवन कुमार ने आषाढ़ का एक दिन के मातुल का बेहतरीन किरदार किया इसी क्रम में डॉ मोहित सनवाल ने कालिदास को मंच पर जीवंत किया साथ ही जावेद हुसैन ने अश्वत्थामा व चन्द्ररश्मी अधिकारी ने माधवी का सशक्त अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग किया बीएनए स्नातक  मदन मेहरा ने तुग़लक़, अंधायुग, रोमियो जूलियट,आषाढ़ का एक दिन ईडिपस,नारद मोह नाटकों का सामूहिक संवाद , के दमदार अभिनय से दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।  मुख्य अतिथि समाज सेवी कविता गंगोला, वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम, इदरीस मालिक, मिथिलेश पाण्डे व रितेश सागर ने सबको विश्व रंगमंच दिवस की बधाई दी। इस मौके पर नवीन बेगाना , मनोज कुमार मनु, अनिल कुमार, अदिती खुराना, योगिता तिवारी, नासिर अली, इदरीस मालिक, जहूर आलम, नीरज डालाकोटी, चन्द्ररश्मी अधिकारी नेगी, दीपा बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष महिला भारती कैडा दिलावर सिराज, गीता साह, विनय साह , डीएल साह आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, गिरीश जोशी मक्खन, रुचिर साह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजक रितेश सागर ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रंग कर्म की यात्रा को गति देना हैं ।
कार्यक्रम का सफल आयोजन में नीरज डालाकोटी, पवन कुमार ने सहयोग किया व कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन नवीन पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *