नैनीताल ::::- डॉ. दीपक कुमार गणित विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल ने सभी को राष्ट्रीय गणित दिवस की हार्दिक बधाइ‌यो एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की साथ ही कहा कि, गणित की हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, भले ही आप गणित, विज्ञान के विद्यार्थी ना हो, भले ही आपने कभी गणित पढ़ी ना हो परन्तु पूरी जिंदगी गणित आपके साथ चलती है, क्योंकि प्रत्येक मनुष्य पूरी जिंदगी आनन्द तथा सुख की तलाश में रहता है अर्थात् न्यूक्तम लागत पर अधिकतम लाभ को प्राप्त करना चाहता है जिसे गणित की विशेष शाखा आपरेशन रिसर्च शाखा में आसानी से समझाया जा सकता है। इसी प्रकार मानव यह भी चाहता है कि उसे समस्या का हल मिल जाये, चाहे फिर वो आंशिक ही क्यों ना हो, जिसे व्यवहारिक तौर पे गणित की संख्यात्मक सिद्धांत एवं विश्लेषण शाखा में आसानी से समझाया जाता है। इसके अतिरिक्त गणित की एक अन्य शाखा जिसे Topology कहते है, में कोई समुच्च्य (set) अगर open (खुला) है तो वही समुच्चय दूसरी topology के लिए उसी space में बंद भी हो सकता है जो जीवन के उस गूढ रहस्य की तरफ इशारा करता है कि जीवन में कोई भी घटना एक दृष्टिकोण से गलत है तो उसी समय अगर दृष्टिकोण को बदल दें तो वही घटना सही भी हो सकती है। ये बिल्कुल वैसा ही जैसा एक सिक्के के दो पहलू, एक को हेड दिखता है तो दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति को ट्रेल। गणित की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया भी सकता है कि अगर आप मुझे किसी निकाय के कुछ सालो का डाटा (Record) उपलब्ध कराते हैं तो हम भूतकाल के साथ-२ भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में भी पूर्ण या आंशिक रूप से बता सकते है, जिस प्रकार महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन द्वारा बताई गई सिद्धांतों का आज भी ब्लैक हॉल के रहस्यों को सुलझाने में भरपूर उपयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा कहीं गई लाइन “An equation means nothing to me unless it expresses a thought of God” आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी की 19वीं शताब्दी में गणित दिवस के इस मौके पर हम उनके जीवन से ये सीख सकते है कि “जीवन लम्बा होने के बजाए बढ़ा होना चाहिए”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed