नैनीताल :::- जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना सिंह ने मानसून की चेतावनी को देखते हुए अधिकारीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर, दिए आवश्यक निर्देश उन्होंने कहा मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही मांफ नहीं होगी। किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए सभी तैयारियों पूर्ण रहे।
संवेदनशील व गंभीरतापूर्वक कार्य करें अधिकारी।
8 घंटे से अधिक समय तक सड़क बंद होने पर सम्बंधित सड़क ऐजेंसी के अधिशासी अभियंता स्वयं मौके पर जाकर बंद मार्ग को खुलवाने का कार्य करेंगे।
मानसून काल में आगामी तीन मांह के मध्य जिले जितनी भी गर्भवती महिलाऐं पंजीकृत हैं उनके सुरक्षित प्रसव की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है, इस हेतु सभी विकास खण्ड में स्वास्थ्य विभाग एक कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा, साथ ही 2 दिन के भीतर ऐसी सभी गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर ली जाय जिनका प्रसव इन तीन महीने के भीतर होना है, और वर्तमान में जो संवेदनशील(दूरस्थ) क्षेत्र में रह रही हैं और इस मानसून काल में अभी से नगर में चिकित्सालय में रहना चाहती है, उनकी सूची तैयार कर ली जाय,ताकि उनकी रहने एवं स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था की जा सके ताकि उनका सुरक्षित प्रसव किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालय भवनों में छात्र छात्रा सुरक्षित रहे इस हेतु सुरक्षित भवनों में ही विद्यालय का संचालन हो।क्षतिग्रस्त व असुरक्षित विद्यालय भवन में शैक्षणीक कार्य कतई न हो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है, कि वह यह सुनिश्चित करे कि जो भी विद्यालय भवन वर्षात में टपकते हैं व क्षतिग्रस्त हैं उनसे खतरा बना हो, उन्हें 2 दो दिन के भीतर विभाग ध्वस्त करते हुए लिखित रूप में सभी प्रधानाचार्यों से प्रमाण पत्र लिया जाए कि विद्यालय का संचालन पक्के भवन में किया जा रहा है, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि अधिक समय तक सड़क मार्ग बंद होने पर एक भी व्यक्ति वहॉ फसा न रहे उन्हें सुरक्षित निकाला जाय इस हेतु सड़क निर्माण ऐजेसियों के साथ समनवय बनाए रखें। मार्ग में फसे हुए लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रखवाई जाएं ।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वित्त को निर्देश दिए कि वह सभी विभागों से प्रत्येक दिन कि आपदा से सम्बंधित रिपोर्ट प्राप्त करते हुए उसे अपडेट करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अधिक बारिश की स्थिति में खरते वाले नदी नाले स्थानों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचित कराते हुए ऐसे स्थानों से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों में सिफ्ट किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण ऐजेसियों के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि सभी सवेदनशील स्थानों में बंद सड़क को खोले जाने हेतु जेसीबी ऑपरेटर को तैनात करते हुए उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाए साथ ही समय-समय पर उनसे वार्ता भी कर ली जाए उन्होंने कहा कि मार्ग बंद होने पर तत्काल उसे खोले जाने का कार्य कराया जाए इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी क्षेत्रीय पटवारी के माध्यम से इन संचालित जेसीबी मशीनों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार राय, अपर जिलाधिकारी वित्त शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
नैनीताल : संवेदनशील व गंभीरतापूर्वक कार्य करें अधिकारी- डीएम वंदना सिंह
