नैनीताल :::- अमर उजाला द्वारा डीएसबी परिसर में सोमवार को मतदान के लिए मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस दौरान शिक्षको व विद्यार्थीयों ने मतदान करने की शपथ ली। प्रो.ललित तिवारी ने सभी को लोकतंत्र के महापर्व में सभी से मतदान करने की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर प्रो .रूप लाल दिल्ली विश्वविद्यालय ,प्रो. चित्रा पांडे डीन साइंस , प्रो.संजय पंत डीएसडब्लू ,प्रो.हरीश बिष्ट ,डॉ.मनोज आर्य ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ.हिमांशु लोहनी,प्रो.नीलू लोधियाल ,प्रो. सुषमा टम्टा , डॉ.नवीन पांडे ,डॉ.हर्ष चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहें।