नैनीताल:::- नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को नैनीताल में अपना कार्यभार ग्रहण किया। डीएम रयाल का नैनीताल जनपद में कार्य करने का लंबा और व्यापक अनुभव रहा है। इससे पूर्व वे एडीएम नैनीताल, सीडीओ नैनीताल, सीडीओ उत्तरकाशी, आरएफसी कुमाऊं, गन्ना आयुक्त उत्तराखंड, तथा अपर सचिव मुख्यमंत्री, सचिव कार्मिक व स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिलेभर में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। शासन की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मानसखंड परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में भी गति लाई जाएगी। वहीं, नैनीताल माल रोड की क्षतिग्रस्त स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए जाएंगे कि कार्य को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा किया जाए।
पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए डीएम रयाल ने कहा कि ट्रैफिक, विकास कार्यों और अन्य चुनौतियों की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।
कृषि क्षेत्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नई योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा, जिससे कास्तकारों की उत्पादन क्षमता और आय में वृद्धि हो सके।
