नैनीताल :::- नैनीताल बैंक की नवीन शाखा लामाचौड़ एवं रानीबाग शाखा के नए परिसर का  उद्घाटन बुधवार को बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन द्वारा हल्द्वानी स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। निखिल मोहन ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उद्घाटन से संबन्धित अन्य औपचारिकताएं पूरी की।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए  निखिल मोहन नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।

इस दौरान निखिल मोहन ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा के प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने अपना नया आयाम एवं मील का पत्थर स्थापित किया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक  संजय लाल शाह ने बताया कि आज बैंक की 173 वीं शाखा का उद्घाटन है तथा यह हल्द्वानी रीजन की 70वीं शाखा है। वर्ष 1922 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं अन्य लोगों द्वारा नैनीताल बैंक की स्थापना किसानों, छोटे व्यापारियों एवं सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के आम-जनमानस तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने की सोच के साथ की गई थी, उनकी इसी विरासत को आज भी नैनीताल बैंक आगे बढ़ा रहा है।
वहीं बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ.दीपक पंत ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जा रही समस्त सुविधाओं की जानकारी दी तथा देश/प्रदेश की प्रगति एवं भारत सरकार के @2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना के क्रियान्वयन में  नैनीताल बैंक की भूमिका सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान क्षेत्रीय उपप्रबंधक आशीष भट्ट,  परिसर विभाग-प्रमुख प्रदीप सिन्हा, लामाचौड़ शाखा प्रबंधक राजेश जोशी,  रानीबाग शाखा प्रबंधक विवेक शर्मा, अंजलि वत्स, संजय सिंह किरौला, दिलीप किरौला, प्रवीन्द्र रौतेला, ग्राम प्रधान सतवंत सिंह, दीप चंद्रा, केसी तिवारी, बीएम मेहता, डीके कांडपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

One thought on “नैनीताल : नैनीताल बैंक की नवीन शाखा लामाचौड़ एवं रानीबाग,शाखा के नए परिसर का हुआ उद्घाटन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed