नैनीताल :::- कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में बुधवार को नेहा बिनवाल ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी ।
ऑनलाइन माध्यम से संपन्न मौखिक परीक्षा में डॉ.एके एस रावत (प्रख्यात वरिष्ठ वैज्ञानिक एन बी आर आई लखनऊ)ने बतौर एक्सपर्ट ने परीक्षा संपन्न की । नेहा बिनवाल ने स्ट्डीज ऑफ फंजीसिडल एंड इनसेक्टिसिडा एक्टिविटी ऑफ सिलेक्टेड ब्रायोफाइट्स इन कुमाऊं हिमालय विषय पर शोध कार्य किया। नेहा बिनवाल ने अपनी पी एच डी महिला कॉलेज हल्द्वानी के डॉ. प्राची जोशी तथा प्रो. शिव दत्त तिवारी के निर्देशन में पूर्ण की । विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई। इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा पांडे तथा प्रो. किरण बरगली, प्रो. सुषमा टमटा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ कपिल, डॉ प्रभा ,डॉ नवीन, डॉ हेम जोशी, डॉ हर्ष चौहान, डॉ सपना पंत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
