नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विभाग के पूर्व छात्र तथा नगर के समीपवर्ती ग्राम बजुन निवासी नीरज सिंह मेहरा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कृषि, उद्यान, पशुपालन विभागों के लिए समेकित परीक्षा में सफतला हासिल की है। नीरज का उद्यान पर्यवेक्षक के पद पर चयन हुआ है। वर्तमान में नीरज सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजपुर में कार्यरत है। नीरज की सफलता पर एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी ,डॉ. एसएस सामंत , संयोजक प्रो.संजय पंत ,महासचिव प्रो.ललित तिवारी, कूटा उपाध्यक्ष प्रो.नीलू लोधीयाल ,डॉ. विजय कुमार ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. संतोष कुमार ,प्रो.अनिल बिष्ट ,डॉ. उमंग ,डॉ पैनी जोशी , डॉ. सीमा , डॉ.दीपिका पंत, प्रो.युगल जोशी ,डॉ. रितेश साह ,डॉ. नागेंद्र शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।