नैनीताल :::- उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नैनीताल में आयोजित होने जा रही है, उसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को प्रतियोगिता से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी नैनीताल, जिला खेल अधिकारी सहित, नगर पालिका,विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, तथा पर्यटन सहित अन्य विभागों को  स्पष्ट रूप से कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन हो रहा है, आयोजन को सफलतापूर्वक  सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं समय पर पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर टैंट व्यवस्था के साथ ही विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात एवं आगंतुकों के आवास व्यवस्था जैसी सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता नैनीताल जिले के लिए गर्व का विषय है, जिसमें देशभर से महिला मुक्केबाज़ प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 महिला प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।

  बैठक में उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाज़िश खलिक, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी,उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed