नैनीताल :::- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आय़ोग अध्यक्ष एम वैंकेटेशन शनिवार को नैनीताल में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरिनगर का निरीक्षण और राज्य अतिथि गृह में नगर पालिका, निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। हरिनगर में निरीक्षण के दौरान आउट सोर्स के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला, जिस पर अध्यक्ष डा. एम वैंकेटेशन ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सोमवार तक वेतन देने के निर्देश दिए। बैठक हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, लालकुआं से आए प्रतिनिधियों-कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से वेतन, पेंशन, बीमा, स्वास्थ्य, उपनल सफाई कर्मचारियों को नियमित करने आदि के मुद्दे छाए रहे। अध्यक्ष डा. एम वैंकेटेशन ने
कहा कि सरकारी कर्मचारियों की ज्य़ादा समस्याएं नहीं हैं मुख्य रूप से आउट सोर्स, कॉन्ट्रेक्ट वर्करों को पीएफ, समय पर वेतन मान नहीं मिलने आदि की समस्या देखने को मिलती हैं, उन्होंने कहा कि सरकार से ठेका प्रथा समाप्त करने की बात की जा रही है।जिससे आउट सोर्स और कॉन्ट्रेक्ट वर्करों का पैसा सीधे खाते में आएगा। इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने राज्य में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की समस्याओं से अवगत कराया। कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने स्थानीय निकायों सहित अऩ्य विभागों से सफाई कार्यों में ठेका प्रथा समाप्त करने, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, निरीक्षक आदि पदों पर पदोन्नति का लाभ, मृतक आश्रितों को जिनके परिवार में सरकारी सेवकों को नियुक्ति देने, जीवन बीमा, स्वास्थ्य सेवा, धुलाई-टूल भत्ता में वृद्दि, मालिकाना हक, पर्यावरण मित्र पदनाम को संशोधित करते हुए सफाई देने की मांग की। जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की मांग को पूरा करने के लिए विभाग प्रयासरत है।
इस दौरान एडीएम पीआर चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार, धारी एसडीएम केएन गोस्वामी,नगर आय़ुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय,ईओं राहुल आनंद,एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद शिवराज नेगी,निगम समेत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Almora
Bageshwar
Champawat
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Pithoragarh
Sports
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर