नैनीताल:::- राजकीय जिला चिकित्सालय बीडी अस्पताल के दन्त विभाग में सोमवार को राष्ट्रीय मुख स्वास्थ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान डेंटल सर्जन डॉ. तनुजा पाल ने बताया कि राष्ट्रीय मुख स्वास्थ दिवस 20 मार्च से शुभारम्भ से किया गया था। जिसके तहत दंत विभाग द्वारा स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों में जाकर लोगों को मुख स्वास्थ के में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ओरल हेल्थ व ओरल हाइजीनके के प्रति जागरूक करना है।
इस दौरान पीएमएस डॉ. तरूण कुमार टम्टा, डॉ. प्रशांत कुमार पाठक, डॉ.मोनिका कांडपाल, मेट्रन शशिकला पांडे, आईके जोशी, जितेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
