नैनीताल:::- डीएसए मैदान नैनीताल में गुरुवार को वूमेन आमंत्रण राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन, खेल विभाग और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 राज्यों की लगभग 110 महिला मुक्केबाज प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन कुल 23 रोमांचक मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड की कृतिका ने पंजाब की कशिश को हराकर जीत दर्ज की।
48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में लद्दाख की कुल्सुमा ने पंजाब की हर्षिता को परास्त किया।
51 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में आंध्र प्रदेश की मेहरुनिसा बेगम ने विजय हासिल की।
57 से 61 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली की ज्योति और चंडीगढ़ की हर्षिता विजयी रहीं।
वहीं 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड की निकिता चंद ने सीआईएसएफ की जौनी को मात दी।
60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में जंपाना और तनीषा ने अपने मुकाबले जीते।
कार्यक्रम में मुखर्जी निर्वाण, गोपाल सिंह खोलिया, नवीन टम्टा, डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा, कैप्टन गिरधारी सिंह, जोगेंद्र सन, नीरज भट्ट, देवेंद्र जीना, जोगेंद्र सिंह बोरा, अश्विनी थापा, तुषार जयसवाल, अजय कुमार, भगवत रावत, पुष्पा दरमवाल, धर्मेंद्र बोरा, विनोद तिवारी, कमल जगाती सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
उत्तर प्रदेश
पश्चिम बंगाल
हरियाणा
हिमांचल प्रदेश
नैनीताल : राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, 11 राज्यों की 110 महिला मुक्केबाजों ने दिखाया दमखम

