नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय स्थित यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र की नेशनल एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत द्वारा की गई। इसमें केंद्र की तरफ से शुरू किए जाने वाले नए कोर्सों की जानकारी दी गई।
बैठक में कुलपति प्रो. रावत ने यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेनिंग और टीचिंग प्रोसेस के एकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने नई शिक्षा नीति पर आयोकित किये जाने वाले ओरिएंटेशन एवं सेंसेटाईजेशन प्रोग्राम में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य पर जोर दिया साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र की निदेशक को शेड्यूल को प्रसारित करने के लिए आईटी के अधिक-से-अधिक प्रयोग पर जोर दिया।
यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र की निदेशक प्रो.दिव्या उपाध्याय जोशी ने प्रशिक्षण केन्द्र के कार्य और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान बैठक में बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डा.देव स्वरूप, यूजीसी प्रतिनिधि प्रो. संजीत कुमार मिश्रा, आईआईटी रूड़की प्रो.शेखर रंजन, यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. आनन्द शर्मा, यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो.संतोष कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड प्रो. सीडी सूंठा, डीन एकेडेमिक्स कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो. संतोष कुमार, कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी तथा सहायक निदेशक डा. रीतेश साह उपस्थित रहे।
Almora
Bageshwar
Champawat
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
उत्तर प्रदेश
टिहरी गढ़वाल
देहरादून
प्रशासन
हरिद्वार