नैनीताल:::-  श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 123वें श्री नंदा देवी महोत्सव के तहत रविवार को नंदाष्टमी के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। महोत्सव का सीधा प्रसारण ताल चैनल और यूट्यूब के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ।


सीधे प्रसारण में नंदा देवी के इतिहास, नैनीताल की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरण संरक्षण, युवाओं की भूमिका और अध्यात्म जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। चर्चा में पं. भगवती प्रसाद जोशी, नवीन तिवारी, डॉ. नवीन जोशी, कमलेश ढौंडियाल, एडीएम विवेक राय, मेला अधिकारी एसडीएम के.एन. गोस्वामी, आईएएस अंशुल भट्ट, प्रो. प्रदीप कुमार जोशी (एनटीए चेयरमैन), डॉ. हरीश गिनवाल, विश्वनाथ साह, डॉ. बी.एस. कालाकोटी, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. विश्वनाथ खली, राजीव लोचन साह, किशोर जोशी, छवि पंत, चक्रधर बहुगुणा, जयश्री बहुगुणा, अनीता जोशी, विपिन पांडे, बहादुर सिंह बिष्ट, ज्योति प्रकाश, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल एवं पूर्व कुलसचिव बहादुर सिंह बिष्ट सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे। संचालन प्रो. ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, नवीन पांडे, मृणाल नेगी एवं डॉ. कपिल जोशी ने किया।

शाम की पंच आरती में विधायक सरिता आर्य, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने सहभागिता की। आरती उपरांत हलुआ प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *