नैनीताल:::- आगामी नन्दा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान महोत्सव की अंतरिम रूपरेखा व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त को कदली वृक्ष लाने की यात्रा से होगा। इस वर्ष कदली वृक्ष को ज्योलिकोट स्थित चोपड़ा गांव से लाया जाएगा। 29 अगस्त को नगर भ्रमण के बाद कदली वृक्ष को नैना देवी मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा, जिसके पश्चात 30 अगस्त को विधिवत मूर्ति निर्माण किया जाएगा।
31 अगस्त को ब्रह्ममुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा आयोजित होगी। इसी दिन पांच आरती, देवी पूजन, देवी भोग व प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किए जाएंगे।
महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से राम सेवक सभा प्रांगण व तल्लीताल डांट में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष स्कूलों की झांकियों के साथ छोलिया दल, स्थानीय महिलाओं का झोड़ा नृत्य, अखाड़ा, आकर्षक झांकियां तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहेंगी। इस वर्ष डोला भ्रमण के दिन लख्या भूत की झांकी विशेष आकर्षक का केंद्र रहेगी। कदली वृक्ष व डोला भ्रमण के दौरान काफ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है जिसको लेकर प्रशासन ने ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा भीड़ के साथ ही लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन, नगर पालिका, मीडिया और आम जनता के सहयोग से इस बार भी महोत्सव को भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान पत्रकार वार्ता में राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, घनश्याम लाल साह, मुकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी मक्ख़न, देवेंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, हरीश राणा, मोहित लाल साह, मिथिलेश पाण्डेय, कमलेश ढोढ़ीयाल,प्रो. ललित तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
प्रशासन
नैनीताल : कदली वृक्ष यात्रा से होगी नन्दा देवी महोत्सव की शुरुआत, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का मुख्य केंद्र
