नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव का रविवार विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा रहें।
इस दौरान कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुस्कर धामी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा की नंदा देवी महोत्सव हमारी संस्कृति है जो यहां के मानवीय व्यहार से दिखाई देती है । मेले को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने के पूरे प्रयास होंगे। नगरपालिका प्रशासक केएन गोस्वामी ने कहा की मां नंदा सुनंदा शक्ति रूप है जो हिमालय की पहचान है प्रकृति से जोड़ती है। पंडित भगवती प्रसाद जोशी के मंत्रोंचार के साथ दीप प्रज्वलन से महोत्सव का आगाज हुआ व 21 पौधो की पूजा भी संपन्न की गई । कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति ने किया । कार्यक्रम में डाल कदली लाने के लिए रूखड़ थापला को लाल व सफेद ध्वज व भव्य रूप के साथ रवाना किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम प्रमोद कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, तहसीलदार मनीषा मरकाना, ईओ पूजा चंद्रा,एसपी सिटी क्राइम हरबन सिंह,
डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी, मुकेश जोशी मंटू, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह,परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा , हरीश राणा, मोहित लाल साह, डॉ. सरस्वती खेतवाल, मिथिलेश पांडे, समेत अन्य लोग मौजूद रहें।