नैनीताल:::- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव के 123वें वर्ष में शुक्रवार को पारंपरिक कदली पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम चोपड़ा स्थित चंदन सिंह जीना के घर से कदली का वृक्ष लाकर वैदिक विधि-विधान के साथ पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजन सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर यशपाल रावत द्वारा प्रदान किए गए 21 पौधेजिनमें हरड़, अमरूद, तेजपत्ता और चूरा शामिल थे सांस्कृतिक परंपरा के अंतर्गत लगाए गए।

सूखाताल पहुंचने पर आदर्श रामलीला कमेटी तथा मातृ शक्ति ने कदली का भव्य स्वागत किया,पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। वैष्णव देवी मंदिर पहुंचने पर कदली पूजन के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और लोग इसे कंधे पर उठाने व छूकर आशीर्वाद लेने को उत्सुक दिखे।

कार्यक्रम में आरएसएसवी निशांत, ऐशडेल, सेंट जॉन, सरस्वती शिशु मंदिर, जीजीआईसी, रामा मांटेसरी, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, सीआरएसटी इंटर कॉलेज, भारतीय शहीद सैनिक, नैनी पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं पारंपरिक कुमाऊनी परिधानों में शामिल हुए। जुलूस तल्लीताल बाजार, मिलता बाजार, सभा भवन से होते हुए माँ नयना देवी मंदिर पहुंचा, जहां आचार्य जोशी ने पुनः कदली पूजन कराया और लोक पारंपरिक कलाकार चंद्र प्रकाश साह ने मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ किया।

भोजन की व्यवस्था ताल्लीताल व्यापार मंडल और वैष्णव देवी मंदिर समिति द्वारा की गई।
कल सभा भवन में मूर्ति निर्माण के साथ लोक गीत तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, घनश्याम लाल साह, गिरीश जोशी, मुकुल जोशी, देवेंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, हरीश राणा, मोहित लाल साह, मिथिलेश पाण्डेय, कमलेश  ढौडियाल, अशोक साह,  अतुल साह, कैलाश बोरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, प्रो. ललित तिवारी,भीम सिंह कार्की समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed