नैनीताल:::- सरोवर नगरी नैनीताल का 184वां स्थापना दिवस मंगलवार को मल्लीताल स्थित डीएसए बास्केटबॉल कोर्ट में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई, जहां विभिन्न समुदायों के लोगों ने पूजा-अर्चना कर नगर की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर नगरवासियों और अतिथियों को नैनीताल के जन्मदिन की बधाई दी गई। इसके बाद केक काटकर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया। स्कूली बच्चों ने जन्मदिन के केक का वितरण कर कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया।  इसके साथ ही जरूरतमंदो व स्कूली बच्चों को कम्बल वितरित किए गए। सर्वधर्म समभाव की झलक प्रस्तुत करते इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने उल्लास और एकता का संदेश दिया।
बता दें कि 18 नवंबर 1841 को अंग्रेज व्यापारी पी बैरन यहां पहुंचे और नैनीताल के सौंदर्य से प्रभावित होकर इसे दुनिया की नजरों में लाए। अंग्रेज व्यापारी के आने की तारीख को ही नैनीताल के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है 18 नवंबर को ही पी बैरन नैनीताल आए थे।

इस दौरान मंच संचालन मीनाक्षी कीर्ति, प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया।  इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुती नंदन साह, ईशा साह, आशा शर्मा, नीलू एल्हेन्स,रेशमा टंडन, प्रदीप जेठी, आनंद बिष्ट,हेमत पांडे, अलोक जोशी, डीएन भट्ट, मंजीत सिंह,भगवत रावत, हर्षित साह,मोहित लाल साह, मनोज साह जगाती, पूरन बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed