नैनीताल:::- दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस सतर्क मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपदभर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग, फ्लैग मार्च और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
एसएसपी के आदेशानुसार सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बीडीएस टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों की विशेष जांच की जा रही है।
हल्द्वानी में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल की मौजूदगी में तथा नैनीताल, रामनगर और लालकुआं सहित समस्त थाना क्षेत्रों में अधिकारियों के नेतृत्व में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने आमजन में सुरक्षा का संदेश देते हुए सतर्कता बरतने की अपील की।
साथ ही होटलों, ढाबों, फड़वालों और किरायेदारों के सत्यापन अभियान को भी तेज किया गया है। एसएसपी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।


🙏🙏,प्रशासन द्वारा नैनीताल शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ये एक अच्छा कदम है क्योंकि नैनीताल में बाहर से आने वाले पर्यटको की संख्या अधिकतम होती है और यहां पर जनता एक ही जगह में अधिक मात्रा में रहती है इसलिए मुझे लगता है कि यहाँ खतरा ज्यादा है इसलिए इस इलाके की ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए और ये सुरक्षा व्यवस्था निरंतर होनी चाहिए।