नैनीताल:::- प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला रविवार को नैनीताल पहुंचीं। शहर पहुंचते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। उर्वशी ने नैनीताल के मशहूर मोमो का स्वाद भी लिया और कहा कि उन्हें यहां का मौसम और माहौल बेहद पसंद है।
उर्वशी ने बताया कि उनका बचपन से नैनीताल से खास जुड़ाव रहा है और यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा नैनीताल मेरा नौनिहाल है यहां आकर हमेशा पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं।
इससे पहले उर्वशी जागेश्वर धाम और कैंची धाम में दर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है, जिससे यहां आना काफी आसान हो गया है। उर्वशी ने यह भी कहा कि नैनीताल शूटिंग के लिहाज से बेहद खूबसूरत स्थान है और वह भविष्य में यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेंगी।
उन्होंने बताया कि अब पंतनगर एयरपोर्ट के माध्यम से नैनीताल तक पहुंचना सुविधाजनक हो गया है, जिससे फिल्म यूनिट्स के लिए यहां शूटिंग करना पहले से कहीं आसान हो गया है।
Cultural/सांस्कृतिक
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : नैनीताल मेरा नौनिहाल है अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का शहर से खास जुड़ाव

