नैनीताल:::- नगरपालिका की ओर से चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत मंगलवार को अपरमाल रोड में अभियान चलाया गया। इस दौरार मुख्य सड़कों, नालियों और सावजनिक स्थानों की सफाई, जन निकासी व्यवस्था सुदृणीकरण, झाड़ियों की कटाई, कूडा उठान और निष्पादन किया गया। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन और नगरपालिका के संयुक्त प्रयास से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका नेतृत्व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और सभासद पूरन सिंह बिष्ट ने किया जिसमें पालिका के सफाई कर्मियों के सांथ सथानीय लोगों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, सफाई पर्यवेक्षक कमल सेनवाल और मोहित आदि मौजूद रहे।
