नैनीताल:::- नगर पालिका परिषद की ओर से रविवार को रिक्शा चालक और घोड़ा चालकों को ड्रेस कोड में टी-शर्ट वितरित की गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल के हाथों 50 रिक्शा चालकों और 94 घोड़ा चालकों को टी-शर्ट वितरण किया गया। घोड़ा चालकों के लिए हरे रंग की और रिक्शा चालकों के लिए लाल रंग की टीशर्ट ड्रेस कोड पालिका द्वारा किया गया हैं।
इस दौरान पालिकाघ्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने कहा कि यह योजना का उद्देश्य नगर के घोड़ा चालकों व रिक्शा चालकों और को एक समान वेशभूषा प्रदान करना है जिससे शहर में सुव्यवस्था बनी रहे और नागरिकों तथा पर्यटकों को अधिकृत रिक्शा चालकों और घोड़ा चालकों की पहचान करने में सुविधा हो। उन्होंने कहा की नियमित रूप से टीशर्ट का उपयोग करें और नगरपालिका की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करें।
इस दौरान नगरपालिका ईओ रोहिताश शर्मा, सुनील खोलिया, अमन महाजन, सभासद अंकित चंद्रा, रिक्शा युनियन के अध्यक्ष नंदा बल्लभ जोशी, घोड़ा स्टैंड अध्यक्ष अब्दुल रशीद आदि मौजूद रहे।
