नैनीताल :::- नगरपालिका सभागार में बुधवार को लेक ब्रिज व पार्किंग शुल्क के प्रस्ताव के संबंध में प्रेस वार्ता पालिका अध्यक्ष द्वारा की गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने बताया की बोर्ड बैठक में पार्किंग शुल्क 500, लेक ब्रिज चुंगी का शुल्क 300 रूपए करने का प्रस्ताव पास हुआ था। पालिका की पार्किंग शुल्क 500 रूपए लागू कर दिया गया है जबकि लेक ब्रिज चुंगी का शुल्क 300 रूपए लागू नहीं किया गया है। गजट जारी होने के बाद यह भी जारी कर दिया जाएगा। कहा कि पालिका शुल्क वृद्धि को पर्यटन पर प्रभाव नहीं मानती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से अनुरोध है कि पार्किंग फुल होने से पहले वाहनों को नहीं रोका जाएं । शहर की सभी पार्किंग फुल होने के बाद ही पर्यटक वाहनों को रोका जाएं और डाईवर्जन किया। जिससे शहर के छोटे व्यापारियों का भी काम प्रभावित न हो। बताया कि अशोक पार्किंग के निर्माण कार्य के चलते जो टैक्सी वाले अशोक पार्किंग में अपनी बाइकें खड़ी करते थे वह बीडी पांडे पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे तथा मेट्रोपोल की नीचे वाली पार्किंग में गाड़ियां खड़ी रहेंगी। कहा की यूके 04 वाले प्राइवेट दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग फ्री रहेगी। टैक्सी बाइक भी पास से फ्री में खड़ी हो सकती हैं। कहा कि बाईकर्स पालिका की ओर से निर्धारित पार्किंग पर निशुल्क रूप से गाड़ी लगा सकते हैं। शहर से बाहर से आने वाले जिले के कर्मचारी भी चार पहिया वाहनों के लिए पास बना सकते हैं।
इस दौरान सभासद मुकेश जोशी मंटू, पूरन सिंह बिष्ट, भगवत रावत, जीतेन्द्र पांडे जीनू, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, लता दफौटी, रमेश प्रसाद, गीता उप्रेती, चन्दन आदि मौजूद रहे।
