नैनीताल:::- सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में मां नैना देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को अष्टमी पूजन के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सुबह मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ नजर आई। अष्टमी के पावन अवसर पर 108 कमल पुष्प,दूर्वा दिये,बेलपत्री से मां दुर्गा का अभिषेक किया गया। इसमें 108 दिये की आरती महिसासुर मर्दिनी को 108 कमल पुष्प, 108 दूबा ,108 बेल पत्री अर्पित की गई मुख्य पुजारी शुभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में पूजन किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, यश शर्मा ,विकाश वर्मा ,अमन महाजन,आशीष वर्मा नवीन शर्मा ,तृप्ती मजूमदार,डॉली भट्टाचार्या,कमलेश शर्मा , मिथाली रॉय, सुना जयसिंघानी, मोमिता मजूमदार, कुमकुम शर्मा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

One thought on “नैनीताल : संधि पूजा में 108 कमल के फूलों से हुआ माता का अभिषेक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *